Monday, December 8, 2025

कोरबा में सड़कों की बदहाली पर जनता का बड़ा प्रदर्शन 16 अक्टूबर को

कोरबा। ऊर्जा नगरी कोरबा की सड़कों की दुर्दशा अब आमजन के लिए सहन से बाहर हो गई है। शहर के गौमाता चौक, ईमलीछापर चौक, कटघोरा रोड और भीतर की गलियों में फैले गड्ढे और धूल ने लोगों की रोज़मर्रा की जिंदगी को कठिन बना दिया है।

इस उपेक्षा और प्रशासन की अनदेखी के विरोध में अब नागरिक संगठनों, समाजसेवियों और स्थानीय नेताओं ने मिलकर 16 अक्टूबर को ट्रांसपोर्ट नगर चौक पर विशाल धरना प्रदर्शन का ऐलान किया है।

इससे पहले नागरिकों ने जिला कलेक्टर और निगम आयुक्त को लिखित आवेदन देकर सड़कों की मरम्मत की मांग की थी, जिसमें त्योहारी सीजन के मद्देनजर शहर की सड़कों की तत्काल मरम्मत की अपील की गई थी। हालांकि, आवेदन को अनदेखा किए जाने के बाद लोगों में रोष फैल गया।

धरने के आयोजकों का कहना है कि प्रदर्शन के जरिए वे प्रशासन से शहर की सड़कों की जल्द से जल्द मरम्मत और यातायात व्यवस्था सुधारने की मांग करेंगे।

विशेषज्ञों का मानना है कि अगर प्रशासन समय रहते कार्रवाई नहीं करता है, तो यह धरना और बड़ा रूप ले सकता है, क्योंकि शहर की सड़कें वर्षों से उपेक्षित हैं और जनता का धैर्य समाप्त हो चुका है।

.

Recent Stories