Terror of Elephants छत्तीसगढ़/अंबिकापुर। अंबिकापुर के लालमाटी क्षेत्र में मंगलवार को हाथियों के एक दल के डेरा डालने से पूरे इलाके में दहशत फैल गई। 25 हाथियों के इस झुंड को देखने की होड़ में एक युवक की जान चली गई, जबकि प्रशासन और वन विभाग लगातार चेतावनी देता रहा। इस घटना के बाद आसपास के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई और ग्रामीणों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
कोरबा: देवेश सिंह ने दर्ज कराई झूठी लूट और अपहरण की शिकायत, पुलिस जांच में हुआ खुलासा
हाथियों के पास जाने की कोशिश में गई जान
मृतक की पहचान राजकुमार नाइक (19 वर्ष), निवासी भोपाल (मध्यप्रदेश) के रूप में हुई है, जो अंबिकापुर में मजदूरी के लिए आया था। जानकारी के अनुसार, उसने वन विभाग की चेतावनियों को नजरअंदाज करते हुए हाथियों के पास जाकर फोटो लेने की कोशिश की, जिससे एक हाथी ने हमला कर दिया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
fire officer’s estimate : 10-12 लोगों की मौत की आशंका, 16 यात्री झुलसे
वन विभाग की अपीलों के बावजूद लोग नहीं माने
हाथियों की मौजूदगी को लेकर वनकर्मियों और पुलिस द्वारा दिनभर निगरानी की जा रही थी। चेतावनियों के बावजूद कुछ लोग सोशल मीडिया के लिए फोटो-वीडियो लेने के लिए खतरा मोल लेते रहे। वन विभाग ने साफ कहा कि हाथी बेहद संवेदनशील और खतरनाक होते हैं, और उन्हें छेड़ने की कोशिश जानलेवा साबित हो सकती है।
हाथियों को हटाने के प्रयास जारी
वन और पुलिस विभाग की संयुक्त टीम हाथियों को सुरक्षित तरीके से जंगल की ओर खदेड़ने में जुटी है। अधिकारियों ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे हाथियों के पास न जाएं और किसी भी स्थिति में सतर्कता बरतें।


