टेक्सास डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक सेफ्टी की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, स्कूल में घुसते वक्त हमलावर के हाथ में राइफल थी. इसके बाद वह स्कूल की अलग अलग क्लास में गया और फायरिंग करने लगा. घटना में कुल 23 लोगों की जान चली गई.
अमेरिका के टेक्सास में भीषण गोलीबारी हुई. टेक्सास के रॉब एलीमेंट्री स्कूल में 23 लोगों पर 18 साल के हमलावर ने अटैक कर दिया है. घटना दोपहर के वक्त की है जब एक 18 साल का शूटर अचानक से स्कूल कैंपस में घुस आया. जैसे ही पुलिस को शूटर के बारे में पता चला, तुरंत फोर्स मौके पर भेज दी गई.
इस हमले को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने देश को संबोधित किया है. उन्होंने कहा कि, मैं राष्ट्रपति बनने के बाद ऐसा संबोधन कभी भी नहीं करना चाहता था. उन्होंने उन तमाम परिवारों के प्रति संवेदना जताई. उन्होंने कहा, मैं ये सब कुछ देखकर थक चुका हूं. मैं सभी पेरेंट्स और लोगों से अपील करना चाहता हूं कि ये समय कुछ करने का है. हम इसे ऐसे ही भूल नहीं सकते हैं.