Tuesday, August 12, 2025

हत्या या कुछ और : पावर प्लांट के पास मिली युवक की लाश, सिर पर चोट के निशान, परिजन और ग्रामीण कर रहे प्रदर्शन

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में स्थित आरकेएम पावर प्लांट के पास सोमवार को एक युवक की लाश मिली है। मृतक का नाम शंकर लाल बताया जा रहा है। आक्रोशित परिजन और ग्रामीण प्लांट के पास लाश रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची। मामला डभरा थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार डभरा थाना क्षेत्र के उच्चपिंडा में संचालित आरकेएम पावर प्लांट के पास आज पास के ही गांव बाँधापाली में रहने वाला शंकर लाल की लाश मिली है। मृतक युवक के सिर पर गम्भीर चोट के निशान भी है। वहीं आक्रोशित परिजन और ग्रामीण प्लांट के गेट के सामने लाश रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने पर डभरा एसडीओपी समेत पुलिस की टीम मौके पर तैनात है और प्रदर्शनकारियों को शांत कराने में जुटी है।

.

Recent Stories