Saturday, August 16, 2025

स्कूल से लौट रही नाबालिग से रेप, सुसाइड किया:न्यूड फोटो-वीडियो शेयर करने की धमकी दे रहा था आरोपी, परेशान होकर टांके में कूदी

10वीं क्लास में पढ़ने वाली 16 साल की नाबालिग ने रेप से इतनी दुखी हुई कि उसने सुसाइड कर लिया। नाबालिग को आरोपी अश्लील फोटाे-वीडियो शेयर करने की धमकी दे रहा था। इससे किशोरी परेशान चल रह थी। मामला बाड़मेर के रावतसर गांव का है।

पुलिस ने बताया कि किशोरी 19 मार्च की रात 8 बजे घर के पास टांके में कूद गई। घरवालों ने ग्रामीणों की मदद से बाहर निकाला। उसे डिस्ट्रक्ट हॉस्पिटल ले गए। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

नाबालिग के पिता ने बायतू लापला के रहने वाले शिव कुमार पर रेप करने का आरोप लगाया है। कहा- आरोपी अश्लील वीडियो बनाकर बेटी को वायरल करने की धमकी दे रहा था। इससे परेशान होकर नाबालिग ने सुसाइड कर लिया। घरवालों की रिपोर्ट पर महिला थाने में मामला दर्ज कर लिया है।

अश्लील मैसेज और कमेंट करता था
रिपोर्ट में बताया कि युवक पिछले एक साल से नाबालिग के फोन पर अश्लील फोटो, मैसेज व कमेंट करता था। वह गांव के पास किसी शादी में मिला था। नंबर युवक के पास कैसे पहुंचा, इसका घरवालों को पता नहीं है। अश्लील बातें करने के लिए मजबूर करता था। किशोरी ने परेशान होकर अपने घरवालों को युवक के परेशान करने की बात बताई। इसके बाद घरवालों ने मोबाइल नंबर चेंज कर दिए। फिर भी युवक लगातार फोन कर रहा था।

.

Recent Stories