Tuesday, August 12, 2025

सावधान ! Red light jump करना पड़ेगा महंगा, नियम तोड़ने पर पड़ेगा हजारों का फटका, सब देख रही है ‘तीसरी आंख’

रायपुर. सुगम यातायात में व्यवधान उत्पन्न करने वाले और नियम का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों को अब बड़ा झटका लगने वाला है. रायपुर यातायात पुलिस अब उल्लंघन कर्ता वाहन चालकों पर सख्त कार्रवाई के लिए तैयार हो गई है. अब रेड सिगनल तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ नए मोटर यान अधिनियम के तहत 2000 रुपये का भारी भरकम जुर्माना लगाया जाएगा.

इसी तरह लापरवाही पूर्वक खतरनाक ढंग से दूसरों की जान को संकट उत्पन्न करते हुए वाहन चलाने वाले वाहन चालक को भी अब नए मोटर यान अधिनियम के तहत 2000 रुपये तक का जुर्माना देना होगा. दूसरी बार उलंघन करने पर 5000 रुपये तक जुर्माना देना होगा पड़ सकता है.

बता दें कि राजधानी रायपुर के प्रमुख चौक चौराहों पर रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा स्थापित एटीएम सीसीटीवी कैमरा के जरिए यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ नए मोटर यान अधिनियम के तहत बढ़ी हुई जुर्माने की राशि से चालान जारी किया जाएगा. जिसके तहत रेड लाइट जंप, रॉन्ग साइड मूवमेंट, बिना हेलमेट, दो पहिया में तीन सवारी, तेज रफ्तार और स्टॉप लाइन का उल्लंघन करने वाले या किसी भी तरह से ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों के खिलाफ e-challan नोटिस जारी की जाएगा.

.

Recent Stories