Monday, April 21, 2025

सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र पांडेय ने कहा- उनके खिलाफ हुई पुलिसिया कार्रवाई में निष्पक्ष जांच नहीं हुई

सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र पांडेय ने कहा- उनके खिलाफ हुई पुलिसिया कार्रवाई में निष्पक्ष जांच नहीं हुई
कोरबा। कृषि ग्रामीण सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र पांडेय ने कहा कि उनके व परिवार के सदस्यों के खिलाफ हुई पुलिसिया कार्रवाई में निष्पक्ष जांच नहीं हुई। पुलिस दबाव में आकर बगैर जांच के एफआईआर के कार्रवाई की गई। जिन शिकायतों पर मेरे व मेरे परिवार के खिलाफ कार्रवाई की गई है, वे सभी शिकायत मनगढ़ंत थे। मेरे घर पर पुलिस ने छापेमारी भी की और इसका वीडियो मीडिया में प्रकाशित कराया गया। सभी प्रकरणों में गौर करें तो एकतरफा कार्रवाई होना साफ-साफ पता चलता है।
पांडेय शहर के एक हॉटल में शुक्रवार को पत्रकार वार्ता में अपनी बात रख रहे थे। उन्होंने कहा कि रामपुर विधायक ननकीराम कंवर के पुत्र संदीप कंवर के एट्रोसिटी घटना कारित करने की शिकायत पर बिना किसी जांच के एफआईआर दर्ज कर मुझे व मेरे पुत्र को गिरफ्तार कर लिया जाता है। उसी दिन कोर्ट से जमानत पर रिहाई मिलती है। इधर संदीप कंवर उनके घर में आकर नशे में धुत्त होकर पूरे परिवार को धमकी दी जाती है, बेटी का अपहरण कर ले जाने धमकी दी जाती है। इसका विरोध जताने पर मारपीट की जाती है। इसकी शिकायत पर पहले देरी से कार्रवाई की जाती है और बाद में एफआईआर के समय दर्ज धाराओं को बदलकर थाने से ही मुचलके पर छोड़ दिया जाता है। देवेन्द्र पांडेय ने यह भी कहा कि संदीप कंवर बिना किसी प्रमाण के 20 लाख रुपए देते हैं जिसकी मुझे कोई जानकारी नहीं है। लेकिन अचानक कॉल कर रुपए की मांग कर अपशब्द भी कहे जाते हैं और एट्रोसिटी एक्ट, झूठे प्रकरणां में फंसाने धमकी दी जाती है। इसकी शिकायत रामपुर चौकी में की गई थी, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में मनगढ़ंत शिकायत की बाढ़ सी आ गई और पुलिस पर दबाव बनाकर उनके व परिवार के खिलाफ हुई पुलिसिया कार्रवाई से मानसिक रूप से परेशान रहे। इन सभी मामलों में हाईकोर्ट से जमानत मिल चुकी है, लेकिन पुलिस अभी भी जबरन परेशान कर रही है।

.

Recent Stories