Monday, December 8, 2025

सलमान बोले- मुझे धमकी नहीं मिली:बांद्रा पुलिस को बताया- मेरी किसी से दुश्मनी नहीं; किसी लॉरेंस या गोल्डी को नहीं जानता

बॉलीवुड सुपर स्टार सलमान खान को मिले धमकी भरे खत के मामले में मुंबई पुलिस ने एक अज्ञात शख्स के नाम पर केस दर्ज किया है। अब इस मामले में पुलिस ने सलमान का बयान दर्ज करवाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को दिए गए बयान में सलमान ने धमकी मिलने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘मेरी किसी से दुश्मनी नहीं है और ना ही मुझे किसी ने धमकी दी।’

बांद्रा पुलिस को बयान दर्ज कराने के बाद सलमान अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के लिए हैदराबाद निकल गए हैं। यहां उनका 25 दिन का शेड्यूल है। सलमान के हैदराबाद पहुंचने के पहले बॉडीगार्ड शेरा और उनकी टीम पहुंच गई है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, बांद्रा पुलिस ने सलमान से गैंगस्टर गोल्डी बरार और लॉरेंस के बारे में पूछा। इस पर सलमान ने कहा, ‘धमकी वाले खत को लेकर मुझे किसी पर शक नहीं है। आजकल मेरी किसी से दुश्मनी भी नहीं है। लॉरेंस के बारे में 2018 में सुना था, क्योंकि तब उसने मुझे धमकी दी थी। लेकिन मैं गोल्डी और लॉरेंस को जानता नहीं हूं।’

धमकी के बारे में बात करते हुए उन्होंने पुलिस को कहा- ‘हाल-फिलहाल में मेरा किसी से झगड़ा नहीं हुआ और न ही बहस हुई है। मुझे धमकी भरा कोई मैसेज या कॉल भी नहीं आया। खत भी मुझे नहीं मेरे पिताजी को मिला। वह भी तब जब वह सुबह टहलने निकले थे।’

.

Recent Stories