Sunday, December 14, 2025

रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन के इंजन में लगी आग, मचा हड़कंप, देखें

रेलवे स्टेशन के पास रविवार को बड़ा हादसा हो गया. स्टेशन के पास ट्रेन के इंजन में आग लग गई. हालांकि अभी तक आग लगने के पीछे कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल सामने आए जानकारी के अनुसार सभी यात्री सुरक्षित हैं, क्योंकि आग इंजन से आगे नहीं फैली थी. बता दें कि इंजन में आग लगने की घटना के बाद उसे बोगियों से अलग कर दिया गया.

रविवार को बिहार में भेलवा रेलवे स्टेशन के पास डीएमयू ट्रेन के इंजन में आग लग गई. बता दें कि ट्रेन रक्सौल से नरकटियागंज जा रही थी. इंजन में आग लगने की घटना के बाद उसे बोगियों से अलग कर दिया गया. वहीं नरकटियागंज पहुंचने को लेकर ब्पगियों को दूसरे इंजन से जोड़ा गया. वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने में लग गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह हादसा रक्सौल के भेलाही के पूल संख्या 39 के पास हुआ. जहां पैसेंजर ट्रेन नंबर 05541 में आग लगी थी. आग लगने को लेकर जांच की जा रही है. बता दें कि बिहार में रेलखंड पर विद्युतीकरण कार्य के बीच चोर तार काटने की घटना को अंजाम दे रहे हैं. जिसके चलते पटरियों पर बिजली के तार बिखरने की खबरें आ रही हैं.

.

Recent Stories