कोरबा । कोरबा शहर का रेत घाट आरंभ कर देने के बाद भी रेत की चोरी थमने का नाम नहीं ले रही। लाइसेंसी घाट से निर्धारित 491 रुपये से भी अधिक दर पर रेत खरीदने की मजबूरी बनी हुई है तो दूसरी ओर कुछ लोगों ने महंगी रेत खरीदने की बजाय नदी घाट से ही रेत सीधे निकालकर उपयोग में लाने व बेचने का सिलसिला जारी रखा है। माना जा रहा था कि रेत घाट खुल जाने के बाद इस पर लगाम लगेगी जबकि ऐसा नहीं हो रहा। रेत की चोरी की कड़ी में मंगलवार शाम लगभग 7 बजे ढेंगुरनाला रामपुर से निकाल कर ले जाई जा रही रेत को अतिरिक्त तहसीलदार पंचराम सलामे ने पकड़ा है। बताया गया कि शाम लगभग 7 बजे कोरबा तहसील मार्ग में बालाजी मंदिर रामपुर के पास खनिज-रेत का बिना रॉयल्टी पर्ची के अवैध परिवहन करते पाए जाने पर एक बिना नम्बर सोल्ड सोनालिका ट्रैक्टर को एसडीएम कोरबा हरिशंकर पैकरा के निर्देशन में अतिरिक्त तहसीलदार पंचराम सलामे द्वारा पकड़ा गया। वाहन व रेत को चालक विनोद कुमार निवासी डेमपार रामपुर से जप्त कर चौकी रामपुर के सुपुर्द कर दिया गया। वाहन जांजगीर- चाम्पा जिला निवासी किसी संदीप पाटले का बताया गया है। प्रकरण को जांच पूर्ण कर नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही हेतु खनिज शाखा को भेजा जावेगा


