Sunday, April 20, 2025

रूस से रक्षाकवच S-400 मिसाइल डील, भारत पर बैन लगा सकता है अमेरिका, डिप्लोमैट का दावा

वॉशिंगटन: रूस से S-400 मिसाइल डील के चलते अमेरिका भारत पर बैन लगा सकता है। अमेरिकी राजनयिक डोनाल्ड लू ने कहा कि बाइडेन प्रशासन यह देख रहा है कि काउंटरिंग अमेरिकाज एडवर्सरीज थ्रू सेंक्शंस एक्ट (CAATSA) के तहत रूस से एस-400 ट्रायम्फ मिसाइल रक्षा प्रणाली की खरीद के लिए भारत पर पाबंदी लगाई जाय या नहीं। लू की यह टिप्पणी तब आई है जब रूस के आक्रमण को फटकार लगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र में मतदान से भारत दूर रहा। इसे लेकर ‘भारत के साथ अमेरिकी संबंधों’ पर सुनवाई के दौरान रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों अमेरिकी सांसदों की आलोचना की है। लू ने कहा कि बाइडेन प्रशासन ने अभी भारत पर CAATSA के तहत प्रतिबंध लगाने पर फैसला नहीं किया है। उन्होंने कहा, “मैं जो कह सकता हूं वह यह है कि भारत अब वास्तव में हमारा एक अहम सुरक्षा भागीदार है और हम उस साझेदारी को आगे बढ़ाना चाहते हैं।”

.

Recent Stories