Tuesday, December 9, 2025

रुपया कमज़ोर होकर ऑल टाइम लो 77.69 पर पहुंचा, बाज़ार को RBI से उम्मीद

नई दिल्ली: विदेशी कोषों के लगातार बाहर जाने और कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण रुपया (Rupee News) मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 14 पैसे टूटकर 77.69 पर आ गया. विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में मजबूती के कारण रुपये की गिरावट सीमित हुई. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 77.67 पर कमजोर खुला, और फिर गिरावट दर्ज करते हुए 77.69 पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 14 पैसे कमजोरी दर्शाता है. शुरुआती सौदों में स्थानीय मुद्रा 77.71 के निचले स्तर को भी छुआ. इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 104.19 पर आ गया. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.25 फीसदी फिसलकर 113.95 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था.

शुक्रवार को रुपये का आरंभिक लाभ लुप्त होता दिखा और अंतर-बैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में यह अमेरिकी डॉलर के मुकाबले पांच पैसे टूटकर 77.55 रुपये प्रति डॉलर के सर्वकालिक निम्न स्तर पर जा पहुंचा. इस गिरावट का कारण मुद्रास्फीति संबंधी चिंताओं का बढ़ना तथा डॉलर का मजबूत होना है. बाजार सूत्रों ने कहा कि अन्य क्षेत्रीय मुद्राओं में कमजोरी और निराशाजनक आर्थिक आंकड़ों का रुपये की धारणा पर बुरा असर हुआ हालांकि, भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से बाजार में हस्तक्षेप किए जाने से रुपये की हानि पर कुछ अंकुश लगा.

.

Recent Stories