Monday, December 8, 2025

रिटायर्ड कर्मियों को आवास आबंटित करने भेजा जाएगा प्रस्ताव, ईडी ने बीएमएस प्रतिनिधि मंडल को किया आश्वस्त

कोरबा। कर्मियों के सेवानिवृत होने पर विद्युत कंपनी के आवास लगातार रिक्त होते जा रहे हैं। इन आवासों पर बाहरी लोगों का कब्जा न हो, इसलिए सेवानिवृत कर्मियों को उपलब्ध कराने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा जाएगा।
डा श्यामा प्रसाद मुखर्जी ताप विद्युत संयंत्र कोरबा पूर्व के कार्यपालक निदेशक एसके बंजारा ने बिजली उत्पादन कर्मचारी संघ (बीएमएस) के प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया। वार्ता के दौरान संघ ने विभागीय आवासों में बाहरी लोगों द्वारा कब्जा किए जाने का मामला प्रमुखता रखते हुए सुझाव दिया कि सेवानिवृत होने वाले कर्मियों के पीएफ से दस फीसद राशि काट कर अमानत के रुप में जमा कर विभागीय आवास में रहने की सुविधा प्रदान की जाए। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि पूर्व आवासीय परिसर में लगभग तीन हजार आवास हैं। इनमें सात सौ आवास में विभागीय कर्मचारी निवासरत हैं। इन आवासों में व्याप्त विभिन्ना समस्याओं का निराकरण किया जाना चाहिए। इस पर बंजारा ने सिविल विभाग के अधिकारियों को सभी आवासों का सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करने कहा। साथ ही कर्मचारियों से समस्याएं पूछने भी कहा, ताकि उनका निराकरण किया जा सके। बीएमएस के वरिष्ठ आरएस जायसवाल ने कहा कि सभी ठेका मजदूर को समुचित रूप से वेतन व बोनस का भुगतान हो, इसकी व्यवस्था की जानी चाहिए। ठेकेदार द्वारा कम दर पर काम लिया जा रहा है, इस पर रोक लगाई जाए। निर्धारित दर के मुताबिक ही काम आबंटित किया जाए, इससे मजदूरों को पूरा वेतनमान मिलेगा। इसके साथ ही कर्मचारियों की विभिन्ना लंबित समस्याओं पर चर्चा कर बंजारा ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन प्रतिनिधि मंडल को दिया। इस दौरान सीएस दुबे अध्यक्ष बिजली कर्मचारी महासंघ, एपी साहू महामंत्री उत्पादन कर्मचारी संघ, लिा मंत्री नवरत्न बरेठ, रामबाबु गांधर्व अध्यक्ष, सचिव लोचन दास महंत, कोषाध्यक्ष पूर्णिमा साहू, कार्यकारी अध्यक्ष श्याम सुंदर खुंटे, रामरतन सोनी, जया चौधरी, आरके शुक्ला व रजनी कंवर समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

.

Recent Stories