Monday, December 8, 2025

राफेल की गरज से कांपा पाकिस्तान, वायुसेना में शामिल करेगा JF-17 लड़ाकू विमान, चीन की मदद

नई दिल्ली: पाकिस्तान के JF-17 Thunder फाइटर जेट की तुलना के लायक राफेल नहीं है. क्योंकि इस फाइटर जेट को हमारे यहां विकसित स्वदेशी हल्का लड़ाकू फाइटर जेट तेजस (LCA Tejas) ही टक्कर दे सकता है. लेकिन राफेल (Rafale) से तुलना इसलिए जरूरी है क्योंकि इसे चीन और पाकिस्तान ने राफेल के भारत आने के बाद एकदूसरे से डील किया है. पाकिस्तानी एयर फोर्स के प्रवक्ता ने अंतरराष्ट्रीय मीडिया को बताया है कि नेक्स्ट जेनरेशन JF-17 Thunder Block 3 को चीन ने हमारे साथ मिलकर बनाया है. इसे 23 मार्च को पाकिस्तान की मिलिट्री परेड में शामिल किया जाएगा. चीन ने इस फाइटर जेट के टैक्सी टेस्ट और फ्लाइट टेस्ट पूरे कर लिए हैं. पहला बैच मार्च के अंत तक पाकिस्तान को मिल जाएगा.

 

read more जानिए आज कैसा होगा आपका दिन, पढ़िए राशिफल

.

Recent Stories