Saturday, August 16, 2025

राजधानी में युवती को युवक ने किया प्रपोज़, मां ने सरेआम जड़ा थप्पड़

पटना। राजधानी पटना में एक युवक को वैलेंटाइन डे के दिन लड़की को प्रपोज करना काफी महंगा पड़ गया। घटना सदीसोपुर स्टेशन के पास की बतायी जा रही है। जानकारी के मुताबिक लड़की सदीसोपुर स्टेशन से पढ़ाई के लिए रोज पटना जाती थी। इसा दौरान युवक लड़की पर अश्लील कमेंट करता था। वैलेंटाइन डे के दिन युवक ने लड़की से अपने प्रेम का इजहार किया। लड़की ने इस बात की जानकारी अपनी मां को दी। जिसके बाद छात्रा की मां ने सदीसोपुर स्टेशन पहुंचकर युवक को पकड़ लिया और सरेआम थप्पड़ जड़ दिया।

.

Recent Stories