Sunday, July 27, 2025

रमेश बैस होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति? पीएम मोदी तक पहुंची सिफारिशी चिट्ठी, राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज

New Vice President of India Name: रमेश बैस होंगे भारत के नए उपराष्ट्रपति? Image Source: Xनई दिल्ली, 25 जुलाई 2025। क्या छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यपाल रमेश बैस भारत के अगले उपराष्ट्रपति बनने जा रहे हैं? इस सवाल ने अब राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, रमेश बैस के नाम को लेकर एक सिफारिशी पत्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक पहुंचाया गया है, जिसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

रमेश बैस भारतीय जनता पार्टी के एक पुराने और अनुभवी नेता माने जाते हैं। वे छत्तीसगढ़, त्रिपुरा और झारखंड जैसे राज्यों में राज्यपाल की भूमिका निभा चुके हैं। साथ ही, वे लोकसभा सदस्य के रूप में भी लंबे समय तक सक्रिय रहे हैं। उनकी साफ-सुथरी छवि और राजनीतिक संतुलन को देखते हुए उन्हें उपराष्ट्रपति पद के लिए उपयुक्त माना जा रहा है।

.

Recent Stories