Sunday, April 20, 2025

रनवे 34: अजय देवगन ने किया बड़ा खुलासा, बोले-अगर अमिताभ करते इनकार तो नहीं बनाते फिल्म

अजय देवगन जल्द ही फिल्म रनवे 34 में नजर आने वाले हैं। हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया जो दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है। फिल्म में उनके अलावा अमिताभ बच्चन ने भी अहम भूमिका निभाई है। फिल्म को प्रोड्यूस और डायरेक्ट भी अजय ही कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद लोगों को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। इस बीच अजय ने फिल्म से जुड़ी उन बातों को लोगों के सामने रखा है जिसकी वजह से उन्होंने यह फिल्म बनाने का फैसला किया। अजय ने बताया कि संदीप केसवानी और आमिल कियान खान जो कि फिल्म के राइटर हैं दो साल पहले उनके पास एक कहानी लेकर आए थे। यह कहानी उन्हें बहुत पसंद आई। उन्होंने बताया कि सबसे पहले वह इस प्रोजेक्ट के साथ बतौर डायरेक्टर जुड़े थे। इसके बाद इस फिल्म में उन्होंने अभिनय का फैसला लिया। फिल्म को प्रोड्यूस करने का भी निर्णय भी बाद में लिया गया। उन्होंने बताया कि फिल्म में अमिताभ बच्चन को कास्ट करने को लेकर पहले से ही मन बना चुके थे।
बातचीत के दौरान उन्होंने अमिताभ बच्चन के रोल को लेकर भी बड़ा खुलासा किया। उन्होंने कहा कि अगर इस फिल्म के लिए अमिताभ बच्चन नहीं तैयार होते तो वह इस रोल के लिए किसी और को कास्ट नहीं करते। बता दें कि फिल्म मेजर साब में दोनों एक्टर साथ काम कर चुके हैं। इस फिल्म के डायेक्टर टीनू आनंद के बीमार होने पर अजय देवगन ने इसका एक शेड्यूल भी डायरेक्ट किया था। अमिताभ की तारीफ करते हुए अजय ने कहा कि मैं बचपन से उन्हें देखता आ रहा हूं। उनके जैसा मेहनती और प्रोफेशनल एक्टर मैंने नहीं देखा है। जिस उर्जा और लगन के साथ वह काम करते हैं वह वाकई काबिल-ए-तारीफ है।
.

Recent Stories