Sunday, April 20, 2025

रणबीर-आलिया वेडिंग:रणबीर कपूर और आलिया भट्ट इसी महीने अप्रैल में ही करेंगे शादी, चेंबूर स्थित RK हाउस में लेंगे सात फेरे

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट काफी समय से अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि दोनों अब इसी महीने अप्रैल में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखते हैं। यह शादी क्लोज फ्रैंड्स और फैमिली के बीच होगी।

RK हाउस में होगी शादी
रिपोर्ट्स के अनुसार, आलिया और रणबीर की शादी मुंबई में क्लोज फ्रैंड्स और फैमिली के बीच होगी। रणबीर ने खुद शादी का वैन्यू अपने पूर्वजों का घर आर के (RK) हाउस फाइनल किया है। उनके पेरेंट्स ऋषि कपूर और नीतू कपूर की शादी 20 जनवरी 1980 को आर के (RK) हाउस में हुई थी। इसलिए, रणबीर भी चेंबूर स्थित घर में अपनी लेडीलव आलिया से शादी करना चाहते हैं। इस शादी में 450 गेस्ट शामिल होंगे, जिसके लिए ‘शादी स्क्वाड वेडिंग प्लानर्स’ को अपॉइंट किया गया है। हालांकि शादी की डेट अभी तक सामने नहीं आई है।

.

Recent Stories