Monday, December 8, 2025

युवक ने खुद को लगाई आग

कोरबा । जिले के बालको थाना क्षेत्र निवासी 27 वर्षीय युवक ने खुद को आग के हवाले कर लिया. उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. युवक का नाम प्रशांत सिंह कंवर है. हालांकि उसने किन कारणों से यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका पुख्ता पता नहीं चल सका है.युवक की मां ने बताया कि वह शराब के नशे में घर पहुंचा. अपनी बहन को खाना बनाने के लिए भाभी की मदद करने की बात कही. बहन ने जब मदद करने से इंकार कर दिया तो दोनों में नोक-झोंक हुई. इसके बाद युवक अपने कमरे में गया और खुद को आग के हवाले कर लिया. घटना के बाद डायल 112 की मदद से युवक को गंभीर अवस्था में जिला अस्पतला लाया गया. फिलहाल उसका उपचार जारी है. बहरहाल पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है.

.

Recent Stories