Monday, December 8, 2025

मच्छर ही मच्छर को मारेगा, अमेरिका ने ऐसे अरबों मच्छर छोड़े, जानिए क्या होगा दुनिया में इसका असर?

लोहा लोहे को काटता है। ये तो आपने सुना होगा। लेकिन, कोई यदि आपको कहे कि अब मच्छर ही मच्छर को मारेगा, तो कैसा लगेगा। जनाब ऐसा हुआ है अमेरिका में। पिछले कुछ सालों में अमेरिका में मच्छरों से पैदा होने वाली बीमारियों में काफी इजाफा हुआ तो अब इससे निपटने के लिए अरबों मच्छर को छोड़ दिया गया है। ये मच्छर मादा मच्छर को मारेंगे। ऐसा U.S. Environmental Protection Agency (EPA) ने किया है। उसने फ्लोरिडा, टेक्सास और कैलिफोर्निया में अरबों की संख्या में जेनेटिकली मोडिफाइड मच्छरों को छोड़ने का आदेश दे दिया है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये मच्छर कैसे दूसरे मच्छर को मारेंगे। तो जींस में हुए बदलावों के चलते ये मच्छर मेटिंग के बाद वहां की मादा मच्छरों को आसानी से खत्म कर देंगे जिससे नए मच्छरों की संख्या में तेजी से कमी आएगी।

.

Recent Stories