Tuesday, December 9, 2025

ब्रेकिंग न्यूज़……….उरगा थाना मे पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक रिश्वत मांगने के चक्कर में लाइन अटैच

ब्रेकिंग न्यूज़……….उरगा थाना मे पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक रिश्वत मांगने के चक्कर में लाइन अटैच

कोरबा । उरगा थाना में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक अनिल खाण्डे के विरुद्ध शिकायत की बड़ी लंबी शिकायत है। हाल ही में हुई एक शिकायत पर जहां उसके विरुद्ध जांच के निर्देश पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कोरबा सीएसपी योगेश साहू को दिए हैं वहीं अनिल खाण्डे के विरुद्ध एक और मामला सामने आया है। इस मामले मे आवेदक की 16 वर्षीय पुत्री 9 दिसंबर 2021 से घर से लापता हुई है। पुत्री को ग्राम सुंदरैली बाराद्वार निवासी जानू सिंह पिता मोहन अपने साथ भगाकर ले गया है। पीड़ित पिता ने इसकी सूचना थाना में दिया है और जानू सिंह का मोबाइल नंबर भी उपलब्ध करा दिये है जिससे उसकी पुत्री से बात होती है। इस नाबालिग लड़की को अभी भी पुलिस ने तलाशा नहीं किया।वहीं सहायक उपनिरीक्षक अनिल खाण्डे के द्वारा शिकायतकर्ता से उसकी बेटी की तलाश करने के लिए 50 हजार रुपए की मांग किये जा रहे थे।पीड़ित ने 4 जनवरी 2022 को पुलिस अधीक्षक के जनदर्शन में शिकायत करते हुए बेटी की तलाश की गुहार लगाई है। बता दें कि इससे पहले भी अनिल खाण्डे के विरुद्ध कांग्रेस कमेटी बरपाली की ब्लॉक अध्यक्ष श्रीमती हरकुमारी बिंझवार एवं युवक कांग्रेस के नेता राघव साहू ने भी अभद्रता करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। हाल ही में ग्राम पंचायत नोनबिर्रा निवासी सरवन सिंह नेताम (आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र कर्मी)ने बलात्कार की पीड़िता लड़की से उसके विरुद्ध झूठी एफआईआर दर्ज कराने और ऐसा नहीं करने के एवज में दो खोखा देने की मांग सहायक उपनिरीक्षक अनिल खांडे द्वारा करने की शिकायत की है। पीड़ित सरवन कुमार से 1 लाख रुपए मांग कर, नहीं होने पर 20 हजार नगद लेकर शेष राशि देने के लिए सहायक उपनिरीक्षक द्वारा दबाव बनाए गये थे।

.

Recent Stories