Saturday, August 16, 2025

ब्राजील में बाढ़ और लैंडस्लाइड से 94 की मौत, 54 घर तबाह; 35 अब भी लापता

ब्राजील के शहर रियो डी जनेरियो के पेट्रोपोलिस इलाके में भारी बारिश और लैंडस्लाइड की वजह से 94 लोग की मौत और 54 घर तबाह हो गए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब तक 21 लोगों को रेस्क्यू किया गया है, जबकि 35 अब भी लापता हैं। ब्राजील में मंगलवार को भारी बारिश हुई, जिसकी वजह से यह लैंडस्लाइड हुई। ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो ने अपने मंत्रियों को पीड़ितों की मदद का जिम्मा सौंपा है।

read more मैं पुलिसवाला हूं गाड़ी रोको, फिर लूट लिया:ट्रैक्टर चालक से मारपीट कर रेत को घर में कराया डंप, बोला-किसी को बताया तो मार डालूंगा; अब पकड़ा गया

.

Recent Stories