रायपुर/दिल्ली। देश में कोरोना के मामलों मे लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) ने बुधवार को राज्यों को निर्देश दिया कि वे महामारी की तीसरी लहर से निपटने के लिए लगाए गए कोरोना प्रतिबंध को कम करें, या खत्म कर दें. राज्यों में मुख्य सचिवों को लिखे पत्र में स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण (Union Health Secretary Rajesh Bhushan) ने कहा कि यह महत्वपूर्ण है कि लोगों की आवाजाही और आर्थिक गतिविधियां अब समान स्तर के प्रतिबंधों के तहत न रहें.केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों को चिट्ठी लिख कर कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के मद्देनजर लगाए गए प्रतिबंधों की फिर से समीक्षा करने के लिए कहा है.