Saturday, August 16, 2025

बीती देर रात जबरदस्त मुठभेड़, एक घंटे तक फायरिंग, कई नक्सली मारे गए, जगह-जगह मिले खून के धब्बे, शवों को खींचकर ले जाने के निशान भी…

कांकेर. जिले के धुर नक्सल प्रभावित ताडोकी इलाके में बीती रात पुलिस और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है. लगभग एक घंटे तक दोनों तरफ से भारी गोलीबारी हुई. जिसमें पुलिस ने कई नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है. एसपी शलभ सिन्हा ने घटना की पुष्टि की है. कोसरोंडा के जंगलों में बड़ी संख्या में नक्सलियों की मौजूदगी की खबर मिली थी. जिसके बाद डीआरजी और एसएसबी की संयुक्त पार्टी सर्च ऑपरेशन पर निकली थी. देर रात जवानों और नक्सलियों का आमना-सामना हो गया. दोनों ओर से जबरदस्त फायरिंग हुई. लगभग एक घंटे चली फायरिंग के बाद नक्सली इलाके से भाग निकले. घना जंगल होने के कारण रात में सर्च ऑपरेशन खतरनाक हो सकता था. जिसके चलते सुबह जवानों ने घटनास्थल का बारीकी से सर्च किया तो कई जगहों पर खून के धब्बे मिले हैं. शवो को खींचकर ले जाने के निशान भी देखे गए हैं. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि कई नक्सली मुठभेड़ में मारे गए हैं

.

Recent Stories