Sunday, August 17, 2025

 बच्चों के पालकों से डोनेशन लेने का आरोप, प्राचार्य को नोटिस जारी

बिलासपुर। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल लाल लाजपत राय के प्राचार्य राजेश गुप्ता को जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय ने नोटिस जारी कर जवाब पेश करने का निर्देश दिया है। जारी नोटिस में स्कूल में प्रवेश के नाम पर बच्चों के पालकों से डोनेशन लेने और भर्ती में अनियमितता बरतने का आरोप है।

read alsoराइजिंग आर्टिस्ट एसोसिएशन के वार्षिक कैलेंडर का कलेक्टर ने किया विमोचन

जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय से जारी नोटिस में शिकायतकर्ता पुराना बस स्टैंड निरवासी नवनीत सिंह का हवाला देते हुए कहा है कि इन्होंने नगर विधायक शैलेष पांडेय के समक्ष अंग्रेजी माध्यम स्कूल लाल लाजपत राय में बच्चों के प्रवेश के लिए डोनेशन मांगने का आरोप लगाया है।

 

.

Recent Stories