Tuesday, December 9, 2025

पीएम आवास में घुसे प्रदर्शनकारी, श्रीलंका में लगा आपातकाल

श्रीलंका में चल रहे संकट के बीच बड़ी खबर सामने आई है. लोगों के हंगामे के बीच देश में इमरजेंसी लगा दी गई है. राष्ट्रपति के देश छोड़ने के बाद वहां हजारों लोग सड़कों पर उतर आए और पीएम आवास की ओर बढ़ने लगे हैं. इसके साथ ही कोलंबो में अमेरिकी दूतावास बंद हो गया है.

श्रीलंका में लोगों का प्रदर्शन जारी है. हजारों लोग सड़कों पर उतर कर हंगामा कर रहे हैं. सेना ने भीड़ पर काबू पाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. प्रदर्शनकारी पीएम आवास की ओर बढ़ रहे हैं, वहीं सेना उनको रोकने की कोशिश कर रही है.

देश में कोरोना मामलों में हल्की गिरावट के बाद फिर से तेजी दर्ज की गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के कुल 16,906 नए मामले सामने आए हैं. इस दौरान 45 लोगों की मौत हो गई. कल के मुकाबले कोविड-19 के मामलों में 24 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है.

.

Recent Stories