Monday, August 18, 2025

पालतू कुत्ते के चलते हादसा, एक की मौत:कार की स्टेयरिंग में चढ़ गया डॉग तो अनियंत्रित होकर पलटी; चपेट में आए 8 मजदूर घायल

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में रविवार दोपहर 12 बजे बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार मजदूरों को टक्कर मारने के बाद पलट गई। इस हादसे में भवन निर्माण कार्य में लगी एक महिला की मौत हो गई और 8 मजदूर घायल हो गए हैं। उन्हें इलाज के लिए CIMS में भर्ती कराया गया है। हादसा तारबाहर थाना क्षेत्र में हुआ है।

कार चला रहा नाबालिग अपने पालतू डॉग का इलाज कराने गया था। इस दौरान उसका कुत्ता स्टेयरिंग में आ गया। इसके बाद कार अनियंत्रित हो गई और उसने मजदूरों को चपेट मे लिया, फिर कार पलट गई। इस घटना के बाद लोगों की भीड़ जुट गई और जमकर हंगामा हुआ। इसके चलते यहां करीब आधे घंटे तक सड़क जाम की स्थिति निर्मित हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कार में सवार नाबालिग और उसका भाई CMD चौक से अग्रेसेन चौक तरफ आ रहे थे। कार को नाबालिग चला रहा था। अभी तेज रफ्तार कार स्वदेशी प्लाजा के सामने पहुंची थी। जहां भवन निर्माण कार्य चल रहा है। इसी दौरान कार के स्टेयरिंग में कुत्ते की चढ़ने की वजह से नाबालिग कार को नियंत्रित नहीं कर सका और मजूदरों को चपेट में लेते हुए कार पलट गई।

.

Recent Stories