खरोरा। गुरूवार की रात एक व्यक्ति ने पेट्रोलिंग ड्यूटी पर कार्यरत आरक्षक पर हमला कर दिया है। व्यक्ति ने लकड़ी के बत्ते से आरक्षक के सिर पर वार किया जिससे सिर पर गहरी चोट आई। मामला थाना खरोरा क्षेत्र का है। दरअसल, थाना खरोरा क्षेत्र अंतर्गत गुरूवार की रात लगभग 11:30 बजे पेट्रोलिंग ड्यूटी पर कार्यरत आरक्षक कुलदीपक वर्मा को तिगड्डा चौक पर एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में हाथ में लकड़ी लिए हुए घूमता दिखाई दिया। जिसे देख आरक्षक ने उससे पूछा की कौन हो और यहां क्या कर रहे हो। यह पूछने पर वह आरक्षक से बहस करने लग गया और अचानक से अपने हाथ में रखा लकड़ी के बत्ते से आरक्षक के सिर पर वार कर दिया। जिससे आरक्षक के सिर में गंभीर चोट आई है। आरक्षक के साथ ड्यूटी पर कार्यरत अन्य आरक्षक की सहायता से आरोपी को पकड़ा गया। बताया जा रहा है कि आरोपी शराब पिया हुआ था। आरक्षक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरोरा में भर्ती कराया गया है।