Monday, July 28, 2025

धार्मिक जुलूस पर पथराव के बाद इलाके में भारी तनाव, जिला मुख्यालय बंद, फोर्स तैनात

झारखंड (Jharkhand) के खूंटी (Khunti) में राजस्थान के करौली जैसा मामला सुनने को मिला। जहां मंगलवार रात को राम नवमी के जुलूस पर पथराव किया गया है। यहां बुधवार को लोगों ने जिला मुख्यालय का घेराव किया। दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ है। पथराव के बाद हजारों लोग सड़कों पर उतर आए हैं। पूरे इलाके में धारा 144 को लागू कर दिया गया है। पथराव के दौरान कई लोग घालय हो गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, खूंटी में मंगलवार रात एक धार्मिक जुलूस पर पथराव हुआ। बुधवार को इस मामले को लेकर जोरदार हंगामा होने लगा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। लेकिन शहर और आसपास के इलाकों में तनाव बना हुआ है।

पुलिस के कई बड़े अधिकार घटना स्थल पर पहुंचे। चारों तरफ लाउडस्पीकर से सभी से अपने-अपने घरों में लौटने की अपील की गई। बुधवार सुबह से ही जिला मुख्यालय पर में माहौल खराब हो गया है। जिसके बाद मुख्यालय को ही बंद कर दिया गया। झारखंड के खूंटी जिला मुख्यालय में मंगलवार रात एक धार्मिक जुलूस पर दो पक्षों द्वारा कथित तौर पर पथराव करने के बाद बुधवार को सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया। पथराव की घटना के विरोध में खूंटी के दुकानदारों ने मंगलवार रात और बुधवार की सुबह दुकानें बंद कर रखी हैं। वहीं पुलिस और प्रशासन की ओर से लाउडस्पीकर से लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। पुलिस ने कहा कि पथराव करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। अभी हाल ही में राजस्थान के करौली में भी जुलूस पर पथराव किया गया था।

.

Recent Stories