Durg Murder , दुर्ग। जिले के उतई थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को दहशत में डाल दिया। सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले ग्रामीणों ने करगाडीह रोड स्थित नहर के पास एक युवती का अधजला शव देखा। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद उतई थाने की टीम और फॉरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे और क्षेत्र की घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शव आधा जला हुआ था, जिससे आशंका है कि युवती की हत्या के बाद पहचान छुपाने के लिए उसे आग के हवाले किया गया होगा। घटनास्थल से एक धारदार हथियार भी बरामद किया गया है, जिसे पुलिस ने महत्वपूर्ण सबूत के तौर पर कब्जे में लिया है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से कई सैंपल इकट्ठा कर जांच के लिए भेजे हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सुबह करीब 6 बजे जब कुछ लोग सड़क पर टहल रहे थे, तभी उन्होंने झाड़ियों से धुआं उठता देखा। करीब जाकर पता चला कि वहां एक महिला का शव जल रहा है। यह देखकर लोग भयभीत हो गए और तुरंत पुलिस को फोन किया। घटना की जानकारी फैलते ही पुरई गांव और आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने आशंका जताई है कि हत्या किसी सुनसान जगह पर की गई और सबूत मिटाने के लिए शव को नहर किनारे लाकर जलाया गया। फिलहाल युवती की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है और गांव के लोगों से पूछताछ कर रही है।
उतई थाना प्रभारी ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी गई है। अपराधी की तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। फॉरेंसिक रिपोर्ट और पोस्टमॉर्टम के बाद मौत के कारणों और घटना की टाइमलाइन को स्पष्ट किया जा सकेगा।


