Sunday, April 20, 2025

‘द कश्मीर फाइल्स’:PM नरेंद्र मोदी ने की अनुपम खेर स्टारर फिल्म की तारीफ, मेकर्स बोले- इस फिल्म को प्रोड्यूस कर गर्व महसूस हो रहा है

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। रिलीज होते ही इस फिल्म की चर्चा हर जगह हो रही है। हाल ही में मेकर्स ने पीएम से मुलाकात की है। वहीं इस फिल्म को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तारीफ की है। फिल्म के प्रोड्यूसर अभिषेक अग्रवाल ने मुलाकात की फोटोज शेयर की हैं।

अभिषेक ने शेयर की पोस्ट
अभिषेक ने पोस्ट शेयर कर लिखा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलकर बहुत अच्छा लगा। यह मुलाकात और खास इसलिए बनी क्योंकि उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ की तारीफ की। इस फिल्म को प्रोड्यूस करके हमें गर्व महसूस हो रहा है। थैंक यू मोदी जी।’वहीं विवेक अग्निहोत्री ने अभिषेक के पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, अभिषेक मुझे बहुत खुशी हुई, आपने भारत के सबसे चैलेंजिंग सच को प्रोड्यूस करने की हिम्मत की है।

 

ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, फिल्म ने रिलीज के दूसरे दिन यानी शनिवार को देश में 8.50 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। वहीं पहले दिन फिल्म ने 3.55 करोड़ रुपए की कमाई की थी। इस लिहाज दूसरे दिन फिल्म के बिजनेस में 139.44% की ग्रोथ हुई है। 2020 के बाद से किसी फिल्म की एक दिन में यह अब तक की हाइस्ट एवर ग्रोथ है। वहीं फिल्म ने 2 दिन में इंडिया में अब तक टोटल 12.05 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है। उम्मीद की जा रही है कि रविवार को फिल्म के कलेक्शन में और भी ज्यादा बढ़ोतरी होगी।

.

Recent Stories