आज दिनांक 12/8/25 को मृतक आकाश कुर्रे निवासी झलमला, करण सोनी निवासी झलमला , एवं शिव बघेल निवासी बाना तीनों तारौद भट्ठी से शराब खरीदे उसके बाद कुछ दूर जाकर तीनों शराब पीए शराब पीते समय एक दूसरे को गली गलौच करने पर आपस में लड़ाई हो गया , लड़ाई झगड़ा में आरोपी शिव बघेल, और करण सोनी एक साथ मिलकर आकाश को पकड़ लिए और करण सोनी अपने पास रखे चाकू से आकाश कुर्रे के पेट में वार कर दिया ,जिससे आकाश गंभीर रूप से घायल हो गया , जिसका बिलासपुर में इलाज के दौरान मृत्यु हो गया ,
दोनों आरोपियों को तत्काल कार्यवाही करते हुए अभिरक्षा में ले लिया गया है , पूछताछ जारी है

तारौद में शराब पार्टी के बाद खूनी संघर्ष: चाकू मारकर युवक की हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार
.