नई दिल्ली,दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई XPulse 200 4V रैली एडिशन की बुकिंग शुरू कर दी है। इसके लिए आपको 10,000 रुपये की टोकन राशि देनी होगी और आप इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। गौर करने वाली बात है कि बुकिंग विंडो केवल 29 जुलाई, 2022 तक के सीमित समय के लिए खोली गई है।
रैली एडिशन की कीमत
भारत में हीरो रैली एडिशन को 1.52 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में लॉन्च किया गया है। बता दें कि यह स्टैंडर्ड XPulse 200 4V बाइक से 16,122 रुपये अधिक कीमत पर आती है। भारत में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड हिमालयन और येज्दी एडवेंचर जैसी जबरदस्त बाइक्स से होता है।
XPulse 200 4V रैली एडिशन एक हाई-पेरफ़ॉर्मेंस कंपोनेन्ट वाली बाइक है। इसमें 200cc का 4-स्ट्रोक, 4 वाल्व, सिंगल सिलेंडर, ऑयल कूल्ड, SOHC इंजन दिया गया है, जो 8,500rpm पर 19.1PS की मैक्सिसम पावर और 6,500rpm पर 17.35Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। सेफ्टी राइडिंग के लिए इस बाइक में 21 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर वायर-स्पोक व्हील्स को भी रखा गया है।


