Sunday, December 7, 2025

जनपद पंचायत कटघोरा के आरईएस कार्यालय में घुसकर सब इंजीनियर से दो लोगों ने की मारपीट, टेबल में रखे फाईलों को फाड़ दी

जनपद पंचायत कटघोरा के आरईएस कार्यालय में घुसकर सब इंजीनियर से दो लोगों ने की मारपीट, टेबल में रखे फाईलों को फाड़ दी

आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज

कोरबा / कटघोरा के सरकारी दफ्तर में घुसकर दो लोगों ने सब इंजीनियर से मारपीट की। टेबल रखे फाईलों को फाड़ दिया। जब मोबाइल से प्रार्थी ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो मोबाइल छीन लिया गया। शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा समेत विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।
मारपीट की यह घटना जनपद पंचायत कटघोरा के आरईएस दफ्तर में हुई। जानकारी के मुताबिक रोजाना की तरह 13 जनवरी को आरईएस विभाग के सब इंजीनियर जीशान काजी अपने दफ्तर में कामकाज निपटा रहे थे। शाम करीब 5.20 बजे अनिल साहू व उसका एक साथी पहुंचा और सब इंजीनियर से अपशब्द कहते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसका वीडियो बनाने की कोशिश की तो मोबाइल छीन लिया गया। टेबल में रखे फाईलों को फाड़ दिया। बयान के आधार पर पुलिस ने मामले में रजगार निवासी अनिल साहू व एक अन्य के विरूद्ध धारा 294, 506, 323, 186, 332 भादवि के तहत कार्रवाई की है। इस संबंध में कटघोरा थाना प्रभारी नवीन देवांगन का कहना है की आरोपियों के तलाश की जा रही है आरोपी को बहुत ही जल्द गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

.

Recent Stories