छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डाक्टर मंहत की बड़ी बहन संतरा मंहत की हुई निधन , बल्गीखार मुक्तिधाम में किया गया अतिंम संस्कार
छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री सहित कई दिग्गज नेता हुई शामिल ।
अविभाजित मध्यप्रदेश सरकार के पुर्व मंत्री स्वारगीय बिसाहुदास मंहत की सुपुत्री व छ्त्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा. चरणदास मंहत की बड़ी एवं बालको के सेवानिवृत्त अधिकारी बलगी निवासी कुष्णा दास मंहत की धर्मपत्नी श्रीमती संतरा मंहत का निधन हृदयाघात से रविवार को हो गया । वे कुछ समय से अस्वस्थ थी जिनका इलाज न्यू कोरबा हास्पिटल में चल रहे थे जहां उन्होंने अतिंम सांस ली । उनके निधन पर बलगी सहित कोरबा शहर शोक में थे । वही़ विधानसभा अध्यक्ष डां.चरणदास मंहत दोपहर 2 बजे रायपुर से बांकीमोंगरा थाना अन्तर्गत बलगी अपने बड़ी बहन के घर पहुंचे जिसके बाद स्वारगीय संतरा महंत की अतिंम संस्कार बलगी के स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया । इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डां.चरणदास मंहत , छ्त्तीसगढ़ शासन के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल , कोरबा एसपी भोजराज पटेल , कोरबा कलेक्टर रानू साहु , कोरबा महापौर , विधायक पुरुषोत्तम कंवर , के.के ध्रुव , मोहित राम केरकेट्टा , एसडीएम , तहसीलदार सहित सभापति , एल्डरमैन , एमआईसी मेंबर , कांग्रेस पार्षदगण एवं सांसद प्रतिनिधि , विधायक प्रतिनिधि सहित कई दिग्गज नेता व आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे ।