Saturday, August 16, 2025

छत्तीसगढ़ में पहली बार नारकोटिक्स सेल:रायपुर के पुलिस अफसरों की खास टीम तैयार, नशे के धंधों से जुड़े सरगना तक पहुंचेगा कानून का हाथ

छत्तीसगढ़ में पहली बार नारकोटिक्स सेल का गठन किया गया है। रायपुर पुलिस की एक स्पेशल टीम तैयार की गई है, जो नशे के अवैध धंधों के खिलाफ काम करेगी। तस्करी और अवैध तरीके से नशीली टेबलेट, गांजा, चरस, ड्रग्स, हेरोइन जैसे केस पर इस स्पेशल टीम की खास टीम निगाह होगी।

गुरुवार को इसे लेकर रायपुर के SSP प्रशांत अग्रवाल ने एक आदेश जारी किया, जिसमें 8 अफसरों और कर्मचारियों को रखा गया है। नारकोटिक्स सेल की पहली टीम में सीएसपी विश्व दीपक त्रिपाठी, इंस्पेक्टर गिरीश तिवारी, इंस्पेक्टर अश्वनी राठौर, साइबर सेल से महेंद्र राजपूत, सरफराज चिश्ती, प्रमोद बेहरा्र आशीष राजपूत और राजकुमार देवांगन होंगे।

.

Recent Stories