Monday, July 28, 2025

छत्तीसगढ़ में आज तहसीलदारों की हड़ताल:स्कूल-कॉलेज छोड़ सभी दफ्तरों में ताले,रायगढ़ के मिनी स्टेडियम में प्रदर्शन; 2 और वकील गिरफ्तार

रायगढ़ में तीन दिन पहले नायब तहसीलदार और वकीलों के बीच भड़के विवाद की चिंगारी अब पूरे प्रदेश में फैल गई है। विरोध में सोमवार को प्रदेश के सभी तहसीलदार हड़ताल पर हैं। वहीं रायगढ़ में स्कूल-कॉलेज और आपात सेवाएं छोड़ सब जगह तालाबंदी कर दी गई है। सारे अफसर मिनी स्टेडियम में निकल आए हैं और प्रदर्शन जारी है। इस बीच पुलिस ने फरार चल रहे दो आरोपी वकीलों को और गिरफ्तार कर लिया है।

नायब तहसीलदार से हुई मारपीट मामले में छत्तीसगढ़ कनिष्ठ प्रशासनिक सेवा संघ ने सोमवार को हड़ताल का ऐलान किया है। इसमें संघ से जुड़े तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित राजस्व निरीक्षक, पटवारी, लिपिक, कोटवार और कार्यालय का स्टॉफ भी शामिल हैं। तय कार्यक्रम के अनुसार, तहसीलदार और अन्य अफसर मिनी स्टेडियम में एकत्रित होकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसमें अन्य कर्मचारियों ने भी समर्थन दिया है।

.

Recent Stories