रामपुर विधानसभा क्षेत्र में समस्या बरकरार होने और ग्रामीणों द्वारा समय-समय पर प्रशासन को अवगत कराने के बाद भी निराकरण नहीं होने से पूर्व गृहमंत्री व वर्तमान रामपुर विधायक ननकीराम कंवर नाराज है। उनके नेतृत्व में विधानसभा क्षेत्र से जुड़ी 9 सूत्रीय मांग को लेकर रविवार 16 जुलाई को बरपाली तहसील मुख्यालय में सांकेतिक चक्काजाम किया जाएगा।
उक्त जानकारी विधायक ननकीराम कंवर ने प्रेस वार्ता के जरिए दी। उन्होंने बताया कि दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक होने वाले सांकेतिक चक्काजाम में विधानसभा के सभी मंडल के अध्यक्ष शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि कोरबा-चांपा फोरलेन सड़क निर्माण के प्रभावितों की निजी जमीन को शासकीय भूमि बताकर उचित मुआवजा नहीं दिया गया। साथ ही उरगा-पत्थलगांव भारत माला के निर्धारित किसानों को मुआवजा में विसंगति है। उरगा स्थित खनिज विभाग जांच नाका कीचड़ और धूल प्रदूषण से घिरा है। वर्ष 2021 धान खरीदी की 4 किस्त की राशि का अविलंब प्रदाय करने, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के लिए निःशुल्क अनाज जनवरी से जुलाई 2023 तक का प्रदाय करने, लैंको भू-विस्थापितों को नौकरी देने, किसानों की मांग अनुसार खाद-यूरिया प्रदाय हो व केचुआ खाद के नाम पर गुणवत्ताहीन खाद की अनिवार्यता हटाने, जल जीवन मिशन अंतर्गत स्वीकृत व अतिरिक्त प्रस्तावित कार्यों को समय पर पूरा करने, बिजली विभाग के करतला में पदस्थ कनिष्ठ यंत्री भूपेन्द्र राठौर की कार्यशैली ठीक नहीं होने के कारण क्षेत्र में बिजली की समस्या बनी होने की बात कहते हुए उन्होंने रामपुर विधानसभा क्षेत्र से बाहर पदस्थ करने और करतला व भैंसमा में नए कनिष्ठ यंत्री पदस्थ करने समेत अन्य मुद्दे हैं।


