नई दिल्ली (New Delhi) में पार्टी मुख्यालय में आज भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने संयुक्त संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। इस दौरान गिरिराज सिंह ने कांग्रेस पार्टी (Congress) पर जमकर निशाना साधा। बीजेपी ट्विटर के मुताबिक, बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि रोटी, कपड़ा और मकान की चर्चा तो सब सरकारों ने की। लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गरीब कल्याण लाकर रोटी की व्यवस्था की और मकान एवं कपड़े की व्यवस्था और महिलाओं का सशक्तिकरण हम आवास योजना के द्वारा कर रहे हैं।


