खरोरा। रायपुर से लगे खरोरा के ग्राम मुहरेगा से मालगुजार के दबंगई सामने आया है। मालगुजार ने गांव के गरीबो के मकानों पर बुलडोजर चलवा दिया। जहां ग्रामीणों के जरूरी समानो सहित खाने-पीने के समान और बर्तन जमींदोज हो गया। जिसके बाद गांव के गुस्साएं ग्रामीण मालगुजार के खिलाफ लामबंद हो गए है। इसके साथ ही मालगुजार के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर खरोरा थाने व तहसील आफिस पहुंकर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। दरअसल, खरोरा तहसील के ग्राम मुहरेगा मे गांव के मालगुजार ओमी गुप्ता,व लक्ष्मी गुप्ता ने सारी नियम कानून को हाथ में रख भरी दोपहरी में तोरण लाल के घर पहुंच दबंगई दिखाते सीधे बुलडोजर चला कर कच्चे मकान को जमींदोज कर दिया। घर वाले कुछ समझ पाते तब तक घर में रखे सभी समान के अलावा खाने-पीने के समान बर्तन सब बर्बाद हो गया। गांव में इस बात की खबर लगते ही बडी संख्या में ग्रामीण एकत्रित होकर इस कार्य का विरोध करने लगे विरोध को देखते हुए मालगुजार वहां से चलते बने जिसकी शिकायत लेकर ग्रामीण खरोरा थाने पहुंचे जहां उपस्थित पुलिस वालो ने राजस्व मामला बता तहसील कार्यालय का पता बता दिया और बडी संख्या में ग्रामीण तहसील आफिस पहुंच मालगुजार ओमी गुप्ता व लक्ष्मी गुप्ता की गिरफ्तारी की मांग करते तहसील आफिस में घंटो डटे रहे। ग्रामीणों को देख एसडीएम टंडन व तहसीलदार खरोरा ने ग्रामीणो को समझाने का प्रयास किया और कडी कार्यवाई के आश्वासन के बाद जाकर ग्रामीण शांत हुए।