Monday, December 8, 2025

क्या सच में प्रेग्नेंट हैं ऐश्वर्या राय बच्चन, लंबे कोट से एक बार फिर बेबी बंप छिपाती आईं नजर ?

नई दिल्ली, ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए। जहां इनके साथ बेटी आराध्या बच्चन भी थीं। तीनों न्यूयॉर्क से छुट्टियां बिता कर वापस लौटे हैं। एयरपोर्ट पर एश्वर्या हमेशा की तरह बेटी आराध्या का हाथ पकड़े नजर आईं। वहीं, दोनों के पीछे अभिषेक बच्चन भी आते हुए दिखें। तीनों का यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं और इसके साथ ही ऐश्वर्या के प्रेग्नेंट होने की बातें भी सामने आने लगी हैं।

दरअसल, एयरपोर्ट पर ऐश्वर्या कुछ ऐसे कपड़े पहने हुए नजर आई, जिन्होंने बच्चन बहु के एक बार फिर से प्रेग्नेंट होने की खबरों को हवा दे दी। एयरपोर्ट पर ऐश्वेर्या ब्लैक कलर की लंबी और ढीली-ढाली ड्रेस पहने नजर आईं, जिसे उन्होंने ऊपर से लॉन्ग कोट से ढका हुआ था और पैरों में कलरफुल स्नीकर्स पहने थे। एयरपोर्ट पर एक्ट्रेस लगातार हाथ से अपने पेट को छिपाते हुए नजर आ रही थीं। जिसके बाद से लोगों ने उनके प्रेग्नेंट होने की बात कहनी शुरू कर दी। यहां देखें वीडियो,

वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘क्या वे प्रेग्नेंट हैं इसलिए खुद को कवर रही हैं।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, ‘प्रेग्नेंसी इतनी क्या छिपानी। एक और यूजर ने कहा, क्या ये प्रेग्नेंट हैं।’

प्रेग्नेंसी के अलावा ऐश्वर्या को उनके ड्रेसिंस सेंस के लिए भी खूब ट्रोल किया गया। किसी ने उनके कपड़ों को बुर्का कह दिया तो किसी ने उन्हें सबसे खराब ड्रेसिंग सेस वाली एक्ट्रेस बता डाला। वीडियो पर कमेंट करते हुए एक सोशल मीडिया यूजर ने पूछा है, ‘क्या वे सऊदी अरब से लौटे हैं?’ एक यूजर का कमेंट है, ‘ऐश्वर्या ने बुर्का पहना है।’ एक यूजर ने लिखा है, ‘ये हेमशा लॉन्ग कोट और इतने ढके-छुपे क्यों घूमते हैं।’

बता दें कि इससे पहले भी एश्वर्या के प्रेग्नेंट होने की खबरें आई थीं। कुछ समय पहले भी एश्वर्या मुंबई के एयरपोर्ट पर स्पॉट हुई थी। तभी भी उन्होंने ऑल ब्लैक ड्रेस पहनी थी और लगातार खुद छिपाने की कोशिश कर रही थीं।

.

Recent Stories