Saturday, August 2, 2025

कोरबा में पेंटर ने फांसी लगाकर जान दी

कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में एक 45 वर्षीय पेंटर राकेश चौहान ने अपने घर में लोहे के एंगल में साड़ी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। गुरुवार रात खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में सोने चला गया था। शुक्रवार सुबह परिजनों ने उसे फांसी के फंदे पर लटका हुआ पाया।

 

स्थानीय भाजपा नेता सरजू ने मानिकपुर चौकी पहुंचकर इस घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच शुरू की और परिजनों के बयान दर्ज किए

 

मानिकपुर चौकी में पदस्थ सुदामा पाटले के अनुसार, राकेश की पत्नी ने 12 साल पहले उसे छोड़कर दूसरी शादी कर ली थी। राकेश अपनी बेटी को अकेले पाल रहा था, जो वर्तमान में कक्षा नौवीं में पढ़ती है। पिछले कुछ वर्षों से राकेश की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी।।

.

Recent Stories