Monday, December 8, 2025

इधर IND vs PAK मैच में फंसे रहे सब, उधर युवराज के ‘नए चेले’ ने तूफानी शतक से उड़ा दिया गर्दा, 15 चौके-छक्के ठोककर लूटी महफिल

युवराज सिंह किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. जब तक वो खेले गर्दा उड़ाए रखा. अब संन्यास के बाद भी युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट में अहम रोल अदा कर रहे हैं. युवराज तो रिटायर हो गए, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसे खिलाड़ी तैयार कर, जिनमें भारतीय क्रिकेट का फ्यूचर है. शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा यह 2 सबसे बड़े उदाहण भी हैं, जिन्हें युवराज सिंह ने ट्रेनिंग दी है. इतना ही नहीं युवराज के अंडर में कुछ और भी खिलाड़ी ट्रेनिंग ले रहे हैं, जो आईपीएल में खेल चुके हैं और टीम इंडिया में जगह बनाने की कोशिश में जुटे हैं. इन्हीं में एक खिलाड़ी ने 5 अक्टूबर को तूफानी शतक ठोक इंडिया ए को जीत दिलाने में अहम रोल निभाया और वो मैच का हीरो साबित हुआ.

दरअसल, 5 अक्टूबर 2025 के दिन जब सबकी निगाहें महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत-पाकिस्तान मुकाबले पर टिकी थीं, उस वक्त कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में एक और धमाकेदार मैच खेला जा रहा था. यहां भारत A और ऑस्ट्रेलिया A के बीच तीसरा अनऑफिशियल वनडे मुकाबला हुआ, जिसमें युवराज सिंह के नए चेले प्रभसिमरन सिंह ने अपने बल्ले से ऐसा तूफान मचाया कि कंगारू गेंदबाजों के होश उड़ गए. उनकी विस्फोटक अंदाज में शतक ठोका और चौके-छक्कों की बारिश कर तबाही मचा दी.

कानपुर के मदैान पर टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया A ने पहले बल्लेबाजी चुनी, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत में ही कहर बरपा दिया. महज 44 रन पर टीम ने अपने चार विकेट गंवा दिए. छठा विकेट 135 रन पर गिरने के बाद लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया जल्दी सिमट जाएगी, लेकिन लियाम स्कट (73 रन) और कप्तान जैक एडवर्ड्स (91 रन) ने सातवें विकेट के लिए 152 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला. इन दोनों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया A ने सम्मानजनक 316 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. टीम

टीम इंडिया के लिए अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा ने शानदार गेंदबाजी की और 3-3 विकेट झटके. वहीं आयुष बडोनी ने 2 विकेट लिए, जबकि गुरजपनीत सिंह और निशांत सिंधु को 1-1 सफलता मिली.

.

Recent Stories