जम्मू कश्मीर पुलिस (Jammu Kashmir Police) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. मंगलवार-बुधवार की दरम्यानी रात में पुलिस ने रामबन जिले (Ramban) के संबर इलाके के जंगल में छिपाकर रखे गए गोला-बारूद (Ammunition) बरामद किए हैं. पुलिस की ओर से मामले की जांच की जा रही है. साथ ही सर्च अभियान अभी भी जारी है. आशंका जताई गई है कि ये आतंकी मॉड्यूल (Terrorist Module) का हिस्सा हो सकते हैं.
जम्मू कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है कि 10 मई को खुफिया तौर पर जंगल में गोला बारूद छिपे होने की सूचना मिली थी. इस पर पुलिस की स्पेशल टीम गठित की गई और उसकी ओर से संबर इलाके में तलाशी अभियान चलाया गया था. यह तलाशी अभियान पूरी रात चला.
पुलिस की टीम की ओर से घने जंगलों में सर्च अभियान के दौरान कड़ी मशक्कत के बाद बड़ी मात्रा में गोला बारूद बरामद किया गया है. पुलिस के अनुसार इस दौरान जंगल में छिपाई गई 179 राउंड गोलियां, 2 मैगजीन, एक वायरलेस सेट, एक दूरबीन और 2 यूबीजीएल ग्रेनेड भी बरामद किए गए हैं. इसके अलावा एक यूबीजीएल रॉड भी मिली है.


