Monday, December 8, 2025

अवैध खनन रोकने गए को DSP को डंपर से कुचला, घटनास्थल पर ही मौत

हरियाण के नूंह जिले में अवैध खनन के चलते डीएसपी अधिकारी के डंपर से कुचलने का मामला सामनेआया है। मिली जानकारी के मुताबिक अवैध खनन से जुड़े माफिया ने इस वारदात को गुरुग्राम से सटे नूंह जिले के तावडू थाना क्षेत्र के गांव पचगांव में अंजाम दिया है। गांव से सटी अरावली पहाड़ी पर अवैध रूप से खनन किए जाने की सूचना DSP (तावडू) सुरेंद्र सिंह बिश्नोई को मिली थी। जैसे ही विश्नोई के यह जानकारी मिली थी तो सुबह 11 बजे वह अपनी टीम के साथ पहुंचे। नूंह पुलिस ने बताया है कि तावडू (मेवात) के DSP सुरेंद्र सिंह बिश्नोई नूंह में अवैध खनन की घटना की जांच के लिए गए थे, जिनकी डम्पर चालक ने कुचलकर हत्या कर दी। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान जारी है।

भागते वाहनों को रोका तो डीएसपी पर चढ़ाया डंपर

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस टीम को देख पहाड़ी के पास खड़े डंपर चालक और खनन में लगे लोग भागने लगे, लेकिन जब वाहन रोकने के लिए DSP सुरेंद्र सिंह विश्नोई सामने आए तो डंपर चालक ने उनके ऊपर वाहन चढ़ा दिया और भाग गया। टायर के नीचे आने से DSP की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही नूंह के एझ वरुण सिंगला मौके पर पहुंचे हैं। डीएसपी हरियाणा के ही हिसार जिले के रहने वाले थे।

साल 2012 में ऐसे की गई थी आईपीएस अधिकारी की हत्या

हरियाणा जैसा ही मामला मध्यप्रदेश में भी सामने आया था। यहां मुरैना जिले में नियुक्त युवा IPS अधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने अवैध खनन के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहे थे। नरेंद्र कुमार सिंह साल 2009 बैच के आईपीएस अधिकारी थे और ट्रेनिंग के दौरान मुरैना जिले के बामौर में प्रशिक्षु पुलिस अनुमंडल अधिकारी (SDOP) के तौर पर तैनात किए गए थे। जिले के बामौर कस्बे में जब उन्हें अवैध पत्थर खनन की जानकारी मिली थी तो उन्होंने खनन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की और जब कुछ अपराधियों पर शिकंजा कसने गए थे तो उन्होंने IPS नरेंद्र कुमार को कुचलकर मार डाला था।

 

 

.

Recent Stories