राजिम. फिंगेश्वर विकासखंड में अधिकारियों का रौब देखते ही बनता है. अधिकारी पद के नशे में इतने चूर हैं कि, ग्राम सचिवों को आए दिन शराब पिलाने का दबाव बनाते हैं. अगर कोई सचिव उन्हें शराब नहीं पिलाता तो निलंबन की धमकी देते हैं. साथ ही यह भी पाया गया है कि एक पंचायत से 35 हजार रुपए की उगाही की गई है. जिसके बाद अब 72 ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवों ने जिला कलेक्टर और जिला पंचायत अधिकारी से लिखित में शिकायत की है
बता दें कि, फिंगेश्वर विकासखंड के 72 ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवों ने जिला कलेक्टर और जिला पंचायत अधिकारी को नामजद लिखित शिकायत कर फिंगेश्वर जनपद के छन्नूलाल देवांगन, विनोद त्रिवेदी आंतरिक लेखा परीक्षण और करारोपण अधिकारी के ट्रांसफर की की मांग की है.


