Monday, August 11, 2025

अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को कुचला, एक ही गांव के 2 लोगों की मौत

बालोद। जिले में तेज रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बालोद जिले के गुंडरदेही थाना क्षेत्र से फिर एक हृदयविदारक घटना सामने आई है. तेज रफ्तार के कहर के चलते एक ही गांव के दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल सवार 2 युवकों को को ठोकर मार दी और फरार हो गए. इससे मोटर साइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई.

दोनों व्यक्ति गुंडरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम धर्मी निवासी हैं. मृतकों में हेमनाथ देशमुख और शीतल देशमुख बताए जा रहे हैं, जो किसी काम को लेकर गुंडरदेही आए थे.

दोनों अपनी मोटर साइकिल क्रमांक Cg24s 6608 से घर वापस जा रहे थे, तभी कचंदुर नाला के पास हादसे का शिकार हो गए, जिससे दोनों की मौत हो गई.

.

Recent Stories