Zaira Wasim : बॉलीवुड फिल्म ‘दंगल’ से फेमस हुई एक्ट्रेस जायरा वसीम एक बार फिर चर्चा में हैं। लंबे समय से फिल्मों से दूर रह रही जायरा ने अब निकाह कर लिया है। उन्होंने अपने इस्टाग्राम अकाउंट पर शादी की खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा – “अल्हमदुलिल्लाह, कुबूल है।”
Love Marriage Dispute: प्रेम विवाह विवाद में हत्या, दुर्ग पुलिस ने 6 आरोपियों को दबोचा
इंस्टाग्राम पर वायरल हुई तस्वीरें
जायरा ने अपने निकाह की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में अल्लाह का शुक्र अदा किया। तस्वीरों में जायरा ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं, जबकि उनके शौहर सफेद शेरवानी में दिख रहे हैं।
लिखा- अल्लाह की रहमत से हुई निकाह की शुरुआत
पोस्ट में जायरा ने लिखा – “अल्लाह के रहम और बरकत से हमारी नई जिंदगी की शुरुआत हो गई है। आपकी दुआएं और प्यार हमारे लिए सबसे बड़ी नेमत हैं।”
फिल्मों से दूरी के बाद अब नई जिंदगी की शुरुआत
जायरा वसीम ने 2019 में फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी। उन्होंने कहा था कि एक्टिंग उनके ईमान से मेल नहीं खाती। इसके बाद से वे पूरी तरह से सार्वजनिक जीवन से दूर रहीं और सोशल मीडिया पर भी सीमित रूप से सक्रिय रहीं।
**🌙 फैंस और सेलेब्स दे रहे हैं बधाइयां
जायरा की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस के साथ-साथ कई फिल्मी हस्तियों ने भी उन्हें जिंदगी के नए सफर के लिए शुभकामनाएं दी हैं।
निकाह की तस्वीरों में सादगी और खुशियां झलक रहीं
तस्वीरों में जायरा और उनके पति की मुस्कान ने सबका दिल जीत लिया। फैंस ने कमेंट कर लिखा – “आपको नई जिंदगी की बहुत-बहुत मुबारकबाद।”
जायरा वसीम का फिल्मी सफर
जायरा ने आमिर खान की फिल्म दंगल’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में भी दमदार अभिनय से पहचान बनाई थी। अब उन्होंने अपनी जिंदगी का नया अध्याय एक खूबसूरत शुरुआत के साथ खोल दिया है।


