Thursday, August 14, 2025

चलती बाइक में युवक को आया हार्ट अटैक, गिरकर मौत:अंबिकापुर रिंगरोड पर घटना का सामने आया CCTV फुटेज

सरगुजा।’ अंबिकापुर के रिंग रोड पर बुधवार दोपहर चलती बाइक में युवक को हार्ट अटैक आ गया। युवक बाइक सहित सड़क किनारे खड़ी कार से टकराकर नीचे गिर पड़ा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन कुछ देर बाद लौट गई।

करीब घंटेभर तक युवक का शव सड़क पर पड़ा रहा। बाद में लोगों ने शव को ऑटो में डालकर हॉस्पिटल पहुंचाया। यह मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर के बिशप हाउस में माली का काम करने वाला 35 वर्षीय सिरिल तिर्की अपनी हीरो होंडा सीडी 100 बाइक से बस स्टैंड की ओर जा रहा था। नमनाकला रिंगरोड पर उसने अचानक बाइक की रफ्तार धीमी की और बाएं मुड़ने की कोशिश की।

इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी एक कार से टकरा गई। टक्कर के बाद वह सड़क पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

.

Recent Stories