Monday, December 8, 2025

हवाई जहाज में बैठकर भी ले सकेंगे 5G कॉल और इंटरनेट का मजा

हर व्यक्ति अपने खाली समय में स्मार्टफोन पर सोशल मीडिया खोलकर चेक कर ही लेता है. ऐसे में सफर के दौरान हम बैठे बैठे अक्सर Gmail, WhatsApp, Facebook, Twitter, Instagram या Youtube जैसे सोशल एप्स का साहारा लेते हैं, लेकिन फ्लाइट में सफर के दौरान इंटरनेट की सुविधा न होने से यात्री बोर हो जाते हैं और खास करके लंबे सफर में यह परेशानी ज्यादा महसुस होता है, लेकिन अब यात्री हवाई जहाज में बैठकर भी 5G कॉल और इंटरनेट का मजा ले सकेंगे.

दुनियाभर की हवाई जहाज कंपनियां सभी यात्रियों से प्लेन में अपने फोन को बंद करने या एयरप्लेन मोड पर ऑन रखने का निर्देश देती है. कंपनियां इसके पीछे यात्रियों की सुरक्षा का कारण बताते हुए कहती हैं कि मोबाइल में मिलने वाली फ्रिक्वेन्सी का टकराव प्लेन के सिस्टम से हो सकता है, जिससे प्लेन को उड़ान के समय दिक्कत हो सकती है. इस कारण सभी यात्री प्लेन के दिशा-निर्देश का पालन करते हैं, लेकिन अब ये सब बातें गुजरे जमाने की हो सकती हैं और आने वाले दिनों में आप हवाई जहाज में भी अपने स्मार्टफोन में इंटरनेट चला सकेंगे.

Inflight 5G नए अवसर पैदा करेगा यूरोपीय संघ
ईयू कमिश्नर थियरी ब्रेटन ने कहा कि 5G लोगों के लिए इनोवेटिव सर्विसेज और यूरोपीय कंपनियों के लिए नए मौके खोलेगा. उन्होंने आगे कहा कि जब सुपर-फास्ट, उच्च-क्षमता कनेक्टिविटी क्षमता की बात आती है तो आकाश की कोई सीमा नहीं रह जाती है. हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि यात्रियों के लिए 5G सेवा कब उपलब्ध कराई जाएगी. इससे पहले उड़ान के दौरान यात्रियों से कहा गया था कि वे अपने उपकरणों को एयरप्लेन मोड में रखें. हालांकि, पिछले कुछ सालों में इन नियमों में ढील दी गई है.

.

Recent Stories